Women’s T20 WC: बीसीसीआई चयनकर्ताओं द्वारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और आईसीसी वुमेन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। 28 दिसंबर के दिन घोषित की गई टीम ऑलराउंडर शिखा पांडेय की वापसी हुई है। टीम इंडिया में उनकी वापसी करीब 17 महीने बाद हुई है। टीम इंडिया विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेलेगी। 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली इस टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आगाज होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर शिखा पांडेय ने लगभग 17 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। बता दें कि उनको त्रिकोणीय सीरीज के साथ ही टी20 महिला विश्व कप के लिए भी भारतीय दल में शामिल किया गया है। भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला उन्होंने जुलाई 2021 में खेला था। अगर वह टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो फिर उन्हें विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा सकता है। तीन देशों के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के लिए तैयारी का एक शानदार विकल्प है।
बता दें कि शिखा पांडेय ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रवेश किया था। अगर कुछ मौकों को छोड़ दिया जाए तो वह अधिकतर टीम में बनी रहीं.. उन्होंने हर फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। शिखा द्वारा भारत के लिए अब तक 3 टेस्ट, 55 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। टेस्ट में उनके नाम 55, वनडे में 512 और टी20 में 207 रन रिकॉर्ड हैं। वहीं, शिखा ने टेस्ट में 4, वनडे में 75 और टी20 में 40 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में बढ़ा चौथी लहर का खतरा, जानें क्यों आ सकती है नई लहर