Yash Dayal’s father encouraged his son in difficult times, said- You are a champion…: बीती शाम गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राडर्स के बीच मैच दौरान जो कुछ यश दयाल के साथ हुआ उसे वह ताउम्र नहीं भूलेंगे न उनकी जगह कोई और गेंदबाज यह भूलता। केकेआर को मैच जीतने किए अंतिम ओवर में 29 रनों की जरूरत थी।
ऐसे में गुजरात टाइटंस के कप्तान ने स्कोर को डिफेंड करने के लिए गेंद यश दयाल को सौंपा। इस दौरान सामने बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए यश दयाल की गेदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को मैच जिता दिया। अंतिम ओवर में वह इतने महंगे साबित होंगे शायद इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था। हालांकि मैच के अंत के बाद यश दयाल इस वाकये के बाद पूरी तरह से टूट गए। ऐसे में उनके पिता ने मैच में मौजूद यश की बहन, चाचा और चाची से उनका हौसला बढ़ाने के लिए कहा।
यश दयाल के पिता ने परिजनों से अपील की है कि वे उनका हौसला बढ़ाएं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने कहा, ‘मैं यश की बहन, चाचा और चाची जो मैच के दौरान स्टेडियम में थे उनसे कहा है कि वे यश दयाल का हौसला बढ़ाएं, उसे प्रेरित करें। उन्होंने यश को लेकर कहा कि, वह बहुत कम बोलते हैं और बातचीत के दौरान बिलकुल मौन था। . अब मैं उसे बताऊंगा कि मैं अगले मैच में स्टेडियम में मौजूदा रहूंगा’।
यश के पिता ने दुनिया के कुछ ऐसे गेंदबाज का भी उदाहरण दिया जो बिल्कुल समान स्थिति से गुजरे और फिर वर्ल्ड क्रिकेट के इतिहास में खुद को बेस्ट साबित कर दिखाया। उन्होंने वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड का उदाहरण देते हुए कहा कि, वेस्टइंडीज़ को जीत के लिए 19 ओवर चाहिए थे, सबको लगा कि इंग्लैंड खिताब जीत जाएगा लेकिन कार्लोस ब्रेथवेट ने बाज़ी पटल दी।
तब बेन स्टोक्स भी ऐसी ही स्थित में थे, जैसी आज यश दयाल हैं लेकिन वह सिर्फ एक बुरा ओवर था। आज बेन स्टोक्स वर्ल्ड क्रिकेट में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ऐसा ही स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ हुआ था, जब साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह नेयुवराज सिंह ने उनके खिलाफ 6 बॉल में 6 छक्के मारे थे। लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड उससे उबरे और आज वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 550 से अधिक विकेट ले चुके हैं दुनिया के टेस्ट क्रिकेट लीजेंड में से एक हैं।
बताते चलें कि केकेआर ने भी यश दयाल को सांत्वना देते हुए ट्वीट किया। और लिखा, ‘मस्त रहो यह आपके लिए मुश्किल दिन था। जो क्रिकेट के सबसे बेहरीन खिलाड़ियों के साथ घटित होता है। आप चैंपियन खिलाड़ी हैं। आप मजबूत वापसी करने वाले हो’।