होम / Lava ले आया 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ धांसू फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Lava ले आया 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ धांसू फोन, जानें कीमत और फीचर्स

• LAST UPDATED : October 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : Lava ने भारतीय बाजार में अपने ब्रांड का नया स्मार्टफोन Lava O1 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि Lava O1 में बड़ी LCD डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कैमरे पर बात करे तो Lava O1 के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हमारी इस रिपोर्ट में जानें Lava O1 के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Lava O1 की कीमत

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Lava O1 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। हालांकि, यह स्मार्टफोन 10 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 6,299 रुपये में मिलेगा। ग्राहक अगर इस फोन को खरीदना चाहें तो Amazon Great Indian Festival sale से खरीद सकते हैं। वहीं इस फ़ोन में कैमरा सेटअप के लिए Lava O1 के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Lava O1 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Lava O1 में स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर बात करे तो 6.5-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच भी कंपनी ने मुहैया कराया है। बता दें, यह फोन UniSoC T606 प्रोसेसर से लैस है, इसके साथ Mali G57 GPU दिया गया है। इस फ़ोन में 4GB RAM (+ 3GB एक्सटेंड RAM) और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.7, चौड़ाई 75.3, मोटाई 9.3mm और वजन 199 ग्राम है।

also read ; संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद मंत्री आतिशी ने दी भाजपा को चुनौती ; मांगा सबूत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox