India News (इंडिया न्यूज़) : भारत में निर्मित ‘आईफोन-15’ को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें, Apple ने पहली बार ‘MADE IN INDIA ‘ आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन सेल करना शुरू किया है।
सूत्रों के मुताबिक, “भारतीय समय अनुसार शुक्रवार शाम छह बजे तक iPhone 15 श्रृंखला के फोन की बिक्री के पहले दिन iPhone 14 की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। ‘आईफोन-15’ के लिए हर जगह लंबी कतारें देखी जा रही हैं। बता दें, ऑफलाइन स्टोर पर इन दोनों मॉडल्स को ग्राहक खरीद रहे हैं। वहीं Pro मॉडल ऑनलाइन लोग खरीद रहे हैं।
बता दें, कंपनी ने ‘मेड-इन-इंडिया’ ‘आईफोन-15’ और ‘आईफोन-15 प्लस’ की बिक्री शुरू कर दी है। ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं। कीमत पर बात करे तो इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले संस्करणों की कीमत क्रमश: 79900 रुपये और 89900 रुपये से शुरू है। वहीँ, iPhone 15 pro max price की कीमत 134900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं।
ALSO READ ; DUSU चुनाव नतीजों पर बस कुछ पल का इंतजार ; गिनती में ABVP और NSUI के बीच कांटे की टक्कर