India News (इंडिया न्यूज़) WhatsApp Chat Lock: वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर को लांच करने की घोषणा कर दी है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आपने पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे।
वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि चैट लॉक फीचर यूजर की पर्सनल और इंटीमेट चैट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए लाया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसा होगा यह नया फीचर:
Chat Lock फीचर की खासियत
- चैट लॉक फीचर की मदद से यूजर किसी खास यूजर या ग्रुप की चैट को लॉक कर सकेगा
- इस फीचर की मदद से यूजर अपने खास कॉन्टेक्ट और ग्रुप को रेगुलर चैट से अलग लिस्ट कर सकेगा।
- चैट लॉक की मदद से नोटिफिकेशन पैनल से खास कॉन्टेक्ट के मैसेज को हाइड रखा जा सकेगा।
- लॉक्ड चैट्स को लॉक्ड चैट सेक्शन में जोड़ा जा सकेगा।
- चैट्स को बायोमैट्रिक, पिन और पासवर्ड से लॉक किया जा सकेगा।
ऐसे कर सकेंगे इसका इस्तेमाल
- चैट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप को अपडेट करना जरूरी होगा।
- वॉट्सऐप अपडेट करने के बाद फोन में ऐप ओपन करना होगा।
- जिस कॉन्टेक्ट या ग्रुप की चैट लॉक करनी है उसे चैट लिस्ट से सेलेक्ट करना होगा।
- कॉन्टेक्ट या ग्रुप की चैट विंडो को ओपन करना होगा।
- चैट विंडो पर पर्सन या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा।
- ऑप्शन की लिस्ट में ही Chat Lock की फीचर अपीयर होगा।
- फीचर का इस्तेमाल करने के लिए टोगल को एनेबल करना होगा।
Also Read:WhatsApp New Update: अब वॉट्सऐप यूजर फोटो और वीडियो के साथ लिखे मैसेज को कर पाएंगे फॉरवर्ड