Sunday, July 7, 2024
Homeबड़ी खबरभारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी -20 ; आज हारे तो...

India News (इंडिया न्यूज़) : वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरा टी -20 गुयाना में खेला जाएगा। बता दें, पहला और दूसरा टी 20 मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुयाना में 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला खेलेगी। बता दें,टीम इंडिया आज गुयाना में होने वाले टी20 मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी। क्योंकि टीम इंडिया अगर आज मैच हार गई तो वेस्ट इंडीज में जारी उसकी 17 साल की बादशाहत मिट्टी में मिल जाएगी। मालूम हो, दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से खेला जाएगा। वहीँ, टॉस आधा घंटा पहले यानि 7 बजकर 30 मिनट पर होगा।

17 साल की बादशाहत खतरे में

बता दें, पिछले दोनों टी -20 मुकाबलों में वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि टीम इंडिया वेस्टइंडीज के सामने संघर्ष करती नजर आई है पांच मैचों की टी- 20 सीरीज का तीसरा मैच अगर आज भारतीय टीम हारती है तो यह वेस्टइंडीज के लिहाज से बड़ी उपलब्धि होगा। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काला अध्याय, क्योंकि 17 साल बाद पहली बार होगा कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से किसी सीरीज में हार का सामना करना पड़ेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग -11

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमेयर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई।

also read ; इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी -20 आज ; मुकाबले के बारिश डाल सकती है खलल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular