India News (इंडिया न्यूज़) : रिपब्लिक टीवी और उसके संपादक अर्नब गोस्वामी को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी रहत मिली हाई। हाईकोर्ट ने अवमामना मामले में अर्नब गोस्वामी को बड़ी राहत दी है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, हाईकोर्ट ने आज यानि गुरुवार को रिपब्लिक टीवी और उसके संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ अवमामना का मामला बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार , टाइम्स ग्रुप की बेनेट कोलमैन एंड कंपनी ने यह मामला दायर किया था।बता दें , यह याचिका टैगलाइन ‘नेशन वांट्स टू नो’ को लेकर दायर की गई थी।
बतया जा रहा टैगलाइन ‘नेशन वांट्स टू नो’ को लेकर दायर की गई याचिका को टाइम्स ग्रुप ने कोर्ट से आज अपनी याचिका वापस ले ली है। इस संबंध में जस्टिस सी हरिशंकर ने कहा है कि रिपब्लिक टीवी द्वारा टैगलाइन का उपयोग अदालत के अक्टूबर 2020 के आदेश द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर किया गया मालूम होता है।
also read ; भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द, UWW ने दिया तगड़ा झटका