India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Best Momos: आज-कल के दिन में मोमोज खाना कौन पसंद नहीं करता। शाम होते ही खाने की इच्छा होती है और ऐसे में मोमोज मिल जाए तो मजा आ जाता है। साउथ दिल्ली में ऐसी दुकान है, जहां मोमोस के साथ-साथ लाफिंग के लिए भी बहुत फेमस है। इस दुकान पर शाम होते ही युवाओं की लंबी लाइन लग जाती है। आज हम पनीर मोमोज नहीं बल्कि लाफिंग के बारे में बताएंगे, जिसे लोग खाना बहुत पसंद कर रहे हैं।
यह दुकान लाजपत नगर के अमर कॉलोनी में है, जो कि आंटी मोमोस के नाम से फेमस है। इस दुकान की संचालक आंटी ने बताया कि उनकी यह दुकान 25 सालों से चला रही है। इनकी दुकान पर आपको मोमोज के सभी वैरायटी मिल जाएंगी। वहीं इनकी दुकान पर मोमोज के अलावा लाफिंग भी बहुत फेमस है जिसे खाने के लिए युवाओं की लाइन लगी रहती है। अभी भी दिल्लीवासियों को अपने मोमोज का प्यार परोस रही हैं।
यहां आपको लाफिंग के चार प्रकार मिल जाएंगे. इनकी दुकान पर चिकन लाफिंग और व्हाई व्हाई लाफिंग लोग बहुत फेमस है और बहुत पसंद भी किया जाता है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ₹70 में आपको नॉर्मल लाफिंग और ₹100 में चिकन लाफिंग मिलती है। वही मोमोज की कीमत की बात करे तो स्टीम मोमोज आपको 140 रुपए में मिल जाएंगे। अब आंटी मोमोज के दुकान के समय की बात करें तो दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक खुली रहती है। और इसकी नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन विनोबापुरी हैं। यहां मोमोज की वैरायटी की बात करें तो वह भी आपको अच्छी खासी मिल जाएगी। जैसे की नरम उबले हुए मोमोज, कुरकुरे कुरकुरे मोमोज से लेकर मीठी चॉकलेट और पनीर मोमोज मिल जाएंगे।