होम / Delhi Pragati Maidan: प्रगति मैदान में बनेगा अस्थायी अस्पताल होंगी डॉक्टरों की टीम तैनात, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे निरीक्षण

Delhi Pragati Maidan: प्रगति मैदान में बनेगा अस्थायी अस्पताल होंगी डॉक्टरों की टीम तैनात, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे निरीक्षण

• LAST UPDATED : August 29, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Pragati Maidan: देश की राजधानी दिल्ली में जी- 20 का आयोजन होना है। जिसका कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान निर्धारित है। 9 सितंबर – 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होना है। इसी संबंध को लेकर तैयारियाँ युध्द स्तर पर चल रहा है। स्वास्थ्य  मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी दिख रही है। आंखों के संक्रमण से लेकर बुखार और वायरल तक के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जी-20 को लेकर तैनात डॉक्टरों की टीम के पास इन परेशानियों से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे निरीक्षण

सितंबर में होने वाल 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में एक अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ. मनसुख मांडविया मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जी-20 को लेकर दिल्ली एम्स, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज सहित केंद्र की कई टीमें तैनात की जाएंगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जी-20 को लेकर दिल्ली एम्स, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज सहित केंद्र की कई टीमें तैनात की जाएंगी। इनके अलावा, 50 एंबुलेंस वीवीआईपी काफिले में होंगी, साथ ही प्रगति मैदान के अलावा उन होटलों के बाहर भी तैनात होंगी। जहां मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी दिख रही है। आंखों के संक्रमण से लेकर बुखार और वायरल तक के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जी-20 को लेकर तैनात डॉक्टरों की टीम के पास इन परेशानियों से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

डीटीसी सुरक्षा बलों को देगी 300 से अधिक बसें

डीटीसी सुरक्षा बलों को तय स्थानों पर ले जाने के लिए 300 से अधिक बसें सुरक्षा बलों को देगा। सुरक्षा के मद्देनजर बड़े स्तर पर दिल्ली पुलिस के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती जगह-जगह की जा रही है। ऐसे में सुरक्षा बलों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वह बसों को उपलब्ध करा रहा है। इसमें 150 के करीब नॉन एसी और 150 के लगभग एसी बसें शामिल हैं। डीटीसी के बेड़े में मौजूदा समय में 7 हजार के करीब बसें हैं।

सम्मेलन की सुरक्षा में तैनात बलों के पास वैसे तो अपने वाहन हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बड़े स्तर पर की गई है तो उन्हें बसों की जरूरत है। इस वजह से डीटीसी ने बसें देना का फैसला लिया है। यात्रियों को बसों की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़े: Rakhi In Sadar Bazar: अयोध्या के राम मंदिर से लेकर चंद्रयान 3 तक…. खूबसूरत राखियों से सजा दिल्ली का सदर बाजार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox