India News (इंडिया न्यूज़) : विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर प्रदर्शन किये । बजरंग दल तथा विहिप के प्रदर्शन से पूर्वी दिल्ली को शहर के मध्य हिस्सों से जोड़ने वाले विकास मार्ग पर जाम लग गया। सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिंसा के मद्देनजर दिल्ली में भी कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बजरंग दल तथा विहिप के प्रदर्शन से पूर्वी दिल्ली को शहर के मध्य हिस्सों से जोड़ने वाले विकास मार्ग पर जाम लग गया।
बता दें, सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बजरंग दल के समर्थक निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के समीप हनुमान चालीसा पढ़ते दिखाई दिए। बताया जा रहा इसके बाद में उन्होंने विकास मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हटा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। वहीँ, हिन्दू संघटनों के इस प्रदर्शन पर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन की लाल बत्ती पर आज सुबह साठ बजे से प्रदर्शन के कारण विकास मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहेगा।
also read ; लगान के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने लगाई फांसी, अपने स्टूडियो में मृत पाए गए