India News(इंडिया न्यूज), Wrestlers Protest: हिरासत में ली गई महिला पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और संगीता फोगट को दिल्ली पुलिस ने देर शाम रिहा किया है। रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत में विनेश ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा। उन्होंने कहा कि हम तीन पहलवानों को छोड़ बजरंग पूनिया सहित अन्य पहलवान अब भी हिरासत मे हैंं।
VIDEO | "They (police) have released me, Sakshi (Malik) and Sangeeta (Phogat). The remaining ones (wrestlers) are still under detention," says wrestler Vinesh Phogat. pic.twitter.com/pHQlLrZqDk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023
साक्षी मलिक ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर लिखा कि कभी सोचा नहीं था कुश्ती की रिंग में लड़ते लड़ते एक दिन इंसाफ़ के लिए ऐसे सड़कों पर भी लड़ना पड़ेगा…. देश की बेटियाँ बहुत मज़बूत हैं, जब विदेश में मेडल जीत सकती हैं तो अपने देश में इंसाफ़ की लड़ाई भी जीतके ही मानेंगी।
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1662852676433088515?s=20
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, प्रदर्शन को लीड कर रहे पहलवानों को रविवार को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया जब प्रदर्शनकारी नई संसद भवन की ओर मार्च करना चाह रहे थे, जिसकी दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी। हालांकि इसके बावजूद पार्लियामेंट की ओर मार्च करने के बाद सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल जंतर मंतर पर लगे तंबू औऱ टेंट हटा दिए। पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी। बताया जा रहा है कि दोबारा से पहलवानों को जंतर मंतर पर लौटने नहीं दिया जाएगा। हालांकि इन तमाम एक्शन के बीच पहलवानों ने दोबारा से जंतर मंतर पर आने की घोषणा की है।
Also Read: पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे: साक्षी मलिक