Friday, July 5, 2024
Homeबड़ी खबरभारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला आज, ODI वर्ल्ड...
India News (इंडिया न्यूज़) ; भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय वनडे सीरीज का आगाज आज होने जा रहा है। शेड्यूल के मुताबिक, 27 जुलाई 2023 यानी आज गुरुवार शाम 7 बजे पहला वनडे खेला जाएगा। माना जा रहा आज का मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह एक तरह से वनडे वर्ल्डकप का आगाज है क्योंकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया वनडे विश्वकप की तैयारियों में जुट जाएगी। वहीं, वेस्टइंडीज टीम की बात करे तो वो विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, लेकिन वे टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद अपनी इज्जत बचाने के लिए टीम इंडिया को कड़ी चुनौती देना चाहेंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबले के आंकड़ें

बात करे दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबले की तो भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच कुल 139 वनडे मैच खेले गए। जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 70 मैचों में शिकस्त दी है। वहीँ वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ कुल 63 मुकाबले जीते हैं। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 4 मुकाबले ऐसे भी रहे जिनमें कोई रिजल्ट नहीं निकला । इसके अलावा दोनों देशों के बीच अब तक कुल 2 वनडे मैच टाई रहे हैं।

 

वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रितुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दूल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

वनडे मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज टीम

शाई होप, रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर।

also read ; राजधानी में छिपकर रह रहे हैं मणिपुर दंगों में घायल भाजपा विधायक वुंगजागिन वाल्टे , पार्टी से कोई पूछने तक नहीं आया हाल -चाल

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular