होम / कल से हो रही है गणेश उत्सव की शुरुआत; जानें, विघ्नहर्ता को प्रसन्न करने की पूजा विधि

कल से हो रही है गणेश उत्सव की शुरुआत; जानें, विघ्नहर्ता को प्रसन्न करने की पूजा विधि

• LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : इस साल 2023 में गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। बता दें, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव की शुरुआत होती है। गणेश उत्सव का यह अतिपावन पर्व 10 दिनों तक चलता है। वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन इस उत्सव का समापन होता है। बप्पा को प्रसन्न करने के लिए लोग ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी ही धूमधाम से बप्पा को अपने घर लाते हैं।हिन्दू धर्म में, गणपति बप्पा बुद्धि और शुभता के देवता माना जाता हैं। उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है, उनका हर नाम बहुत चमत्कारी है। आइये जानते हैं गणपति स्थापना का शुभ समय और पूजा विधि।

गणेश स्थापना का शुभ समय

गणेश स्थापना का शुभ समय 19 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजकर 07 मिनट से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक है।

ऐसे करे पूजन

गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना से पहले पूजा स्थल को अच्छी तरह साफ कर लें।
फिर पूजा की चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछा कर गणपति बप्पा को चौकी पर स्थापित करें।
अब गणेश जी पर दूर्वा से गंगाजल छिड़कें। उन्हें हल्दी, चावल, चंदन, गुलाब, सिंदूर, मौली, दूर्वा,जनेऊ, मिठाई, मोदक, फल, माला और फूल अर्पित करें।
अब गणपति बप्पा के साथ-साथ शिव जी और माता पार्वती की भी पूजा करें। फिर लड्डू या मोदक का भोग लगाएं और आरती करें।
इसी तरह 10 दिन तक रोज सुबह शाम पूजा और आरती करें।

गणपति मन्त्र

  • वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
  • विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं। नागाननाथ श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox