होम / गुरुग्राम : जूतों में छिपाकर यूएसए भेजी जा रही थी अफीम ; ऐसे हुआ भंडाफोड़

गुरुग्राम : जूतों में छिपाकर यूएसए भेजी जा रही थी अफीम ; ऐसे हुआ भंडाफोड़

• LAST UPDATED : October 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : मिलेनियम सिटी गुरुग्राम से पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित पदार्थ अफीम के साथ अरेस्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह अफीम जूतों में छिपाकर कोरियर के माध्यम से गुरुग्राम से यूएसए भेजी जा रही थी। अफीम भरे जूते हवाई जहाज में पहुंचते, इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर दिया। अब इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार शख्स से पूछताछ शुरू कर दी है।

155 ग्राम अफीम बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक, हवाई जहाज के जरिये यूएसए में जूतों की पैकिंग का कोरियर भेजने के लिए बुक किया गया था। सुरक्षा के लिहाज से जब कोरियर कंपनी में जूतों की पैकिंग को स्कैन किया गया तो कुछ गड़बड़ लगी। उसके बाद कोरियर कंपनी के कर्मचारियों ने राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से संपर्क साधा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एएसआई संदीप कुमार की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद उद्योग विहार क्षेत्र की एक कोरियर कंपनी के सुरक्षा जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह को एक संदिग्ध पार्सल के बारे में ब्यूरो को इनफार्मेशन दी गई। उनकी कंपनी का एक पार्सल जांच के दौरान संदिग्ध पाया गया। पहले तो उसमें अवैध दवाएं होने का अंदेशा हुआ। ब्यूरो की टीम ने जूतों के पैकेट की जांच शुरू की। ईटीओ ईस्ट नरेश चौधरी की मौजूदगी में पार्सल खोलकर जांच की गई।

पार्सल में 1 लोअर, 1 टी-शर्ट, 2 जोड़ी जूते मिले। स्कैनिंग में मिली इनपुट के आधार पर जब राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने जूतों की सोल को हटाकर देखा तो उसमें चार छोटे पैकेट मिले। इनमें अफीम भरी हुई थी। जांच के बाद मालूम चला कि 155 ग्राम अफीम थी।

यहां से भेजा गया था पार्सल

पुलिस के अनुसार, पार्सल की डिटेल चेक करने पर मालूम चला कि यह पार्सल चंडीगढ़ के फत्थूपुर साहिब निवासी हरदीप सिंह ने भेजा था। यह पार्सल अमेरिका के ओहियो मध्य शहर में गुरिंदर सिंह को भेजा जाना था। शिकायत के बाद उद्योग विहार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया। उद्योग विहार पुलिस थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अनुसार जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

also read ; न्यूजीलैंड ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन ; इंग्लैंड को 282 रन पर रोका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox