Sunday, July 7, 2024
Homeनेशनलइंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक मुंबई में कल से शुरू ;...

India News (इंडिया न्यूज) : इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त से मुंबई में शुरू होगी। बता दें, मुंबई में होने वाली बैठक इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक है। सामने आई जानकारी के अनुसार, गठबंधन के लोगो का अनावरण एक सितंबर को किया जाएगा। I.N.D.I.A (इंडिया) की बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) शामिल होगी,इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। बता दें, वहीँ इस बैठक से पहले आप और कांग्रेस नेताओं के बीच अलग ही बयानबाजी चल रही है। कल कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा था कि ‘INDIA से बाहर निकलने के लिए माहौल बना रही है आम आदमी पार्टी तो वहीँ आज आम आदमी पार्टी की ओर से बैठक से पहले बयानबाजी देखने को मिली है। बता दें, बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग रखी है।

मीटिंग से पहले लालू ने कही यह बात

बता दें, विपक्षी दलों के संयुक्त गठबंधन भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन की मीटिंग से पहले लालू यादव ने भी बाड़ा बयान दिया है। लालू ने बैठक से पहले विपक्षी एकता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि मुंबई में नरेंद्र मोदी के नटी (गला) पर चढ़ने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी का नटी पकड़े हुए हैं हमे, हटाना है।

केजरीवाल हों विपक्ष के पीएम कैंडिडेट‘ ; आप

बता दें, आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें। इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है। आगे उन्होंने यह भी कहा है कि मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुज़ुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है।

also read ; ‘केजरीवाल हों विपक्ष के पीएम कैंडिडेट’, INDIA की मुंबई बैठक से पहले AAP प्रवक्ता की मांग

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular