India News (इंडिया न्यूज़) : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी बिल्कुल एकतरफा अंदाज में 99 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) के भारी-भरकम अंतर से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। बता दें, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 399 रन बनाये थे।
बता दें, इंदौर में भारतीय बल्लेबाजों ने पहले 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रन चेज करने उतरी कंगारू टीम के बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा के अटैक ने धरासाई कर दिया।इस मैच में कंगारू टीम महज 217 रन पर ढेर हो गई। शॉन एबट के आखिरी ओवरों के हमले को छोड़ दें तो टीम इंडिया के लिए ये मैच एकतरफा साबित हुआ। अश्विन, जडेजा ने तीन -तीन विकेट अपने नाम किया। वहीं पर्सीड्स कृष्णा ने भी दो विकेट अपने नाम किए।
भारत: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, शॉन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन
also read ; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर, रखा 400 रन का लक्ष्य