होम / IPL 2023 Final: IPL की अंतिम शाम चेन्नई वर्सेस गुजरात, दूसरी बार ट्रॉफी जीतेगी गुजरात या 5वीं बार इतिहास दोहराएगी धोनी एंड कंपनी

IPL 2023 Final: IPL की अंतिम शाम चेन्नई वर्सेस गुजरात, दूसरी बार ट्रॉफी जीतेगी गुजरात या 5वीं बार इतिहास दोहराएगी धोनी एंड कंपनी

• LAST UPDATED : May 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज), IPL 2023 Final: IPL के इस सीजन का विजेता आज शाम मिलने की उम्मीद है। दो टीमें गुजरात टाइटंस(GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) ट्रॉफी के लिए भिड़ेगी। मुकाबला अहमदाबाद में तय समय 7:30 बजे शुरू होगा, अगर बारिश मुकाबले में खलल नहीं डालती है। चेन्नई 10 वां आईपीएल फाइनल खेलेगी जिसमें वह 4 बार विजेता बनी है जबकि गुजरात का यह लगातार दूसरा फाइनल होगा। इससे पहले 2022 में गुजरात पहली बार फाइनल खेलकर विजेता बनी है। मुकाबले में एक ओर चेन्नई के पास जहां 9 बार फाइनल खेलना का अनुभव है, कप्तान धोनी, जडेजा, रहाने और रायडू जैंसे अनुभवी सितारे हैं। वहीं दूसरी ओर से गुजरात यंगस्टर्स और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी हुई है। शुुुभमन गिल रनों की बरसात कर रहे हैं। दो टीमों को उन्होंने अकेले दम पर एलिमिनेट कर दिया ये कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

क्या धोनी के चक्रव्यूह में फंसेंगे गिल?

आज के अहम मुकाबले में शुभमन गिल को CSK जल्द आउट करना चाहेगी। क्या कप्तान धोनी अपने चतुर रणनीति से यह करने में सफल होंगे? या इनफार्म गिल के सामने सभी रणनीतियां फेल हो जाएगी। क्योंकि इससे पहले दो मुकाबलों में गिल ने ऐसा करके दिखाया है। MI और RCB के कप्तान और गेंदबाज समय रहते उनका विकेट झटकने में नाकामयाब रहे, उनके रणनीतियों को फेल कर दिया। हालांकि दीपक चाहर उन एकलौते गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें शुभमन गिल के खिलाफ कुछ सफलता मिली है। तेज गेंदबाज ने फॉर्म में चल रहे GT सलामी बल्लेबाज को आईपीएल में 62 रन देकर 47 गेंदों में तीन बार आउट किया है। उनका स्पेल अपफ्रंट सीएसके के लिए अहम होगा।

राशिद और शमी बन सकते हैं चेन्नई के लिए सिरदर्द

गुजरात के दो टॉप गेंदबाज मो. शमी और राशिद खान की भूमिका आज के मुकाबले में अहम होगी। मोहम्मद शमी ने 12 गेंदों में केवल 5 रन देकर डेवोन कॉनवे को तीन बार आउट किया। वहीं राशिद खान मीडिल ओवर में अपने फिरकी गेंदबाजी से चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। गायकवाड़ रहाणे और रायडू उनके प्रमुख निशानों में से एक होंगे।

CSK संभावित XII: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पथिराना

GT संभावित XII: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल

Also Read: ‘वह हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहते हैं’… जानिए MI ओपनर ईशान किशन ने रोहित और धोनी के बारे में क्या कुछ कहा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox