India News (इंडिया न्यूज़) : हमास-इजराइल की जंग में नए ‘प्लेयर’ की एंट्री हो गई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, इजराइल और हमास की जंग के बीच लेबनान का हिजबुल्लाह भी कूद गया है। इस आतंकी समूह हिज्बुल्ला ने तीन इजरायली ठिकानों पर दर्जनों रॉकेट और गोले दागे हैं। हिज्बुल्ला ने एक बयान जारी कर कहा है कि हमने इजराइल पर बड़ी संख्या में रॉकेट और गोले दागे हैं। हम फिलिस्तीन का बदला लेने के लिए उसके साथ खड़े हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हिजबुल्लाह ने इजरायल के इलाकों में मिसाइलें और मोर्टार से हमला किया है। लेबनान की तरफ से दागी गईं मिसाइलें माउंट दोव क्षेत्र में गिरी हैं। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसके बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं इसके जवाब में इजरायल ने भी लेबनान के इस हमले का जवाब दिया है। इज़रायली सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने लेबनानी के उन इलाकों पर अटैक किया है, जहां से गोलाबारी की गई थी।
बता दें, हिज़्बुल्लाह लेबनान का एक शिया राजनीतिक और अर्द्धसैनिक संगठन है। हिजबुल्लाह लेबनान के नागरिक युद्ध के दौरान स्थापित किया गया था। हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरूल्लाह है।1982 में इजराइल ने जब दक्षिणी लेबनान पर आक्रमण किया था तब हिज़्बुल्लाह संगठन अस्तित्व में आया था (आधिकारिक रूप से 1985) इस संगठन को ईरान और सीरिया का समर्थन प्राप्त था।
also read ; ‘मैंने वही किया जो सही था’ ; दिल्ली दंगों के दौरान दिए आदेशों पर बोले जस्टिस मुरलीधर