India News(इंडिया न्यूज़)Janmashtami 2023: राजधानी दिल्ली में जन्माष्टमी का त्योहार आज यानी गुरूवार को मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर श्रृद्धालु 7 सितंबर की शाम से आठ सितंबर की सुबह तक विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे। जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम देखने को मिल रही है। बता दे कि जी-20 भी पास है जिसके कारण दिल्ली के कई इलाकों को बंद कर दिया गया जिसके कारण रास्तों पर भारी जाम देखने को मिल रही है। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर शोभा यात्राएं और जुलूस भी निकालेंगी जिसके कारण भारी जाम देखने को मिल करती है। दिल्ली के कई रास्तों को डायवर्ट भी कर दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि मंदिरों की ओर जाने वाली सड़कों और जुलूसों के मार्गों पर जाम से बचें। यातायात के सामान्य रूप से धीमा होने पर सड़को पर जाम देखने को मिल सकती है, तो वहीं वाहन चालकों को यातायात पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दिया गया है।