होम / Karnataka CM: ये होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने दिया संकेत

Karnataka CM: ये होंगे कर्नाटक के अगले सीएम, कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने दिया संकेत

• LAST UPDATED : May 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज), Karnataka CM: कर्नाटक सीएम को लेकर दो कद्दावर नेताओं के बीच जारी टसल अब समाप्त होने की स्थिति में है। सोमवार शाम दिल्ली स्थित कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर सीएम के नाम को तय करने को लेकर अहम बैठक हुई। इस दौरान कर्नाटक भेजे गए पर्यवेक्षक समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कर्नाटक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने सीएम उम्मीदवार पर विधायकों की राय पर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है, जो अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से परामर्श करेंगे।

बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटों में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। बैठक मे शामिल रहे सीनियर कांग्रेस नेता एचके पाटिल ने बताया है कि काफी हद तक स्थिति साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक सीएम पद के लिए नाम की घोषणा की जा सकती है।

सिद्धारमैया ही होंगे अगले सीएम

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धारमैया का एक बार फिर से कर्नाटक के सीएम बनाए जा सकते हैं। वह इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। सिद्धारमैया मंगलवार को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व मुलाकात करेंगे। डीके शिवकुमार जोकि देर शाम तक दिल्ली पहुुंचने वाले थे, उन्होंने अचानक से फैसले को बदलते हुए कहा कि वह सोमवार को दिल्ली नहीं जाएंगे। हालांकि उनके भाई डीके सुरेश दिल्ली पहुंचे हैं। और उन्होंने डीके शिवकुमार के सीएम बनाए जाने की मांग की रखी है।

34 साल बाद दोहराया इतिहास

कांग्रेस पार्टी ने इस बंपर जीत के साथ 34 साल के पुराने इतिहास को दोहराया है। इससे पहले साल 1978 में कांग्रेस ने 178 सीटों पर जीत हासिल की थी।कांग्रेस की इतनी बड़ी जीत हासिल करने का श्रेय पार्टी नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को भी दे रहे हैं। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी को 65 सीटें मिली। जबकि जेडीएस को 19 सीटें मिली है।

 

Tags:

Karnataka CM
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox