India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Manish Sisodiya: दिल्ली में विभिन्न घटनाक्रमों के कारण आम आदमी पार्टी लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है, लेकिन अब पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी ने AAP को बड़ी राहत दी है। जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद शनिवार को जब सिसोदिया AAP मुख्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का उत्साह यह बताने के लिए काफी था कि उन्हें एक नेता मिल गया है।
मनीष सिसोदिया AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। सिसोदिया को अब सरकार और संगठन के बीच अहम कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ही वह चेहरा हैं जिनके नेतृत्व में पार्टी के भीतर काम करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे में जब दो राज्यों दिल्ली और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हैं तो सिसोदिया उसकी रणनीति का अहम हिस्सा होंगे। पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि फिलहाल मनीष सिसोदिया ही उसका मुख्य चेहरा होंगे। आप सरकार की रुकी हुई योजनाओं को गति देने की रणनीति पर काम करने के साथ ही संगठन में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में भी उनकी अहम भूमिका होगी।
ये भी पढ़े: Sanjay Singh: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- ‘3 दिन पहले किया संसद सत्र खत्म’
ये भी पढ़े: Rouse Avenue Court: राउज एवेन्यू में बनेगा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्पलेक्स, 427 करोड़ रुपये होगी लागत