होम / Naya Niyam: आज से बदल गया नियम, हर देशवासी पर पड़ेगा सीधा असर

Naya Niyam: आज से बदल गया नियम, हर देशवासी पर पड़ेगा सीधा असर

• LAST UPDATED : July 1, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज दिल्ली) Naya Niyam: आज यानी 1 जुलाई से देश में तीनों नए कानून लागू हो गए हैं।अब भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत न्याय प्रबन्ध आगे बढ़ेगा। नए कानून में डिजीटली प्रमाण से लेकर E-FIR और फोरेंसिक लैब पर ज़ोर दिया जा रहा है।

Naya Niyam डेडलाइन निर्धारित कर दी गई

भारतीय न्याय संहिता के हर प्रावधान में समय सीमा तय हो गई है। एफआईआर से लेकर चार्जशीट, जाँच, और कोर्ट के फैसले तक की डेडलाइन निर्धारित कर दी गई है। इसके परिणाम स्वरूप न केवल पुलिस जाँच में तेज़ी होगी। बल्कि अदालत की कार्रवाई में भी तेज़ी दिखेगी और निर्णय जल्दी आ सकेंगे।

नए कानून के अनुसार, अदालत को पहली सुनवाई की तारीख का फैसला 60 दिनों के अंदर करना होगा और अंतिम सुनवाई के बाद ज्यादा से ज्यादा 45 फैसला सुनाना ज़रूरी है। जाँच और फैसलों में तेज़ी लाने के लिए अब ई-मेल और मोबाइल मेसेज भी प्रमाण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे और इसकी वजह से कोर्ट में तारीख पर तारीख नहीं मिलेगी और केस जल्दी निपट सकेंगे।

Naya Niyam अदालती सिस्टम में आएगा यह बदलाव

अब किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है और घटनास्थल वाले थाने में 15 दिन के अंदर एफआईआर ट्रांस्फर की जाएगी इससे पहले घटनास्थल वाले थाने में ही एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती थी। जाँच के लिए केस को संबंधित पुलिस स्टेशन में भेजा जाएगा। यदि जीरो एफआईआर ऐसे अपराध से जुड़ी हुई है जिसमें तीन से सात साल की सज़ा मिल सकती है तो फोरेंसिक टीम को सबूतों की कड़ी जाँच करनी होगी।

शिकायतकर्ता को एफआईआर और कथन से जुड़े दस्तावेज भी देने का प्रावधान किया गया है। शिकायतकर्ता चाहे तो पुलिस से की गई आरोपी से पूछताछ की जानकारी भी ले सकता है।

ये भी पढ़ें:  Income TAX: 31 जुलाई तक कर लें ये काम वर्ना भरना पड़ेगा जुर्माना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox