होम / नेपाल में भूकंप से हाहाकार, सैंकड़ों लोगों की मौत- हर तरफ लाशें ही लाशें

नेपाल में भूकंप से हाहाकार, सैंकड़ों लोगों की मौत- हर तरफ लाशें ही लाशें

• LAST UPDATED : November 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Nepal Earthquake: नेपाल में शुक्रवार की रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के तेज झटके के कारण कई घर गिर गए हैं। जिसमें भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है और दर्जनों घायल हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताते हुए कहा कि, भूकंप के कारण रुकुम पश्चिम में 28 और जाजरकोट में 20 लोगों की मौत हो गई है।

भारत और चीन में भी दिखा भूकंप का असर

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक, रात 11.47 बजे भूकंप आया था। जिसका केंद्र जाजरकोट में जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं भूकंप का असर भारत और चीन में भी महसूस किये गये हैं। भारत में करीब 40 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Earthquake hits Nepal epicentre in Jajarkot News Updates

काठमांडू में सड़कों पर डरे हुए दिखे लोग

बता दें कि, नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। जाजरकोट काठमांडू से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में है। भूकंप के झटके महसूस होते ही काठमांडू के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर डरे सहमें से सड़कों पर नजर आये।

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने जताया दुख

इस भूकंप के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान पर दुख जताया  और साथ ही नेपाल के पीएमओ ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार की रात 11.47 बजे जाजरकोट के रामीडांडा में मानवीय और घरों की क्षति पर गहरा दुख जताया है। घायलों के तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी तीन सुरक्षा एजेंसियों को लगा दिया है।

ये भी पढ़े- Aaj Ka Rashifal: विवादित हो सकती है स्थिति! जानें क्या है आपके दिन का पूर्वानुमान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox