Monday, July 8, 2024
Homeबड़ी खबरWorld Cup 2023: इंग्लैंड पर न्यूजीलैंड की शानदार जीत, दिखी धमाकेदार बल्लेबाजी

India News (इंडिया न्यूज़) : विश्वकप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को हरा दिया है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में नौ विकेट से जीत दर्ज की है। बता दें, कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे ने शानदार साझेदारी दम पर महज 36.2 ओवर में ही 283 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया।

रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे के बीच मैच जिताऊ साझेदारी

बता दें, इंग्लैंड के 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 10 रन के कुल स्कोर पर विल यंग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। विल यंग बिना खाता खोले अपना पहला गेंद खेलते हुए सैम करेन का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कॉनवे के साथ 23 वर्षीय रचिन रवींद्र ने शानदार खेल दिखाते हुए 273 रनों की अविजित साझेदारी की। बता दें, कॉन्वे ने 152 रनों की पारी के दौरान 121 गेदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 19 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं, कॉन्वे के साथी खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने 123 रन की पारी के दौरान 96 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के उड़ाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड

also read ; न्यूजीलैंड ने किया शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन ; इंग्लैंड को 282 रन पर रोका

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular