India News(इंडिया न्यूज़) : नोएडा के जिस थाने में यूट्यूबर एल्विश यादव व अन्य के खिलाफ FIR हुई थी, वहां के थाना प्रभारी पर गाज गिरी है।बता दें, इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ये कदम अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने की वजह से उठाया गया है।
सामने आई जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाना-49 प्रभारी संदीप सिंह चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। इस पर नोएडा पुलिस ने बयान दिया है कि थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा की वजह से रिजर्व पुलिस लाइन ट्रांसफर किया गया है।
मालूम हो, तीन दिन पहले थाना-49 में यूट्यूबर एल्विश समेत छः लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। इनके ऊपर नोएडा में रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है। वहीँ, अब तक पुलिस की जांच में एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
ALSO READ : भारतीय टीम ने अफ्रीका को भी निपटाया, 243 रनों से जीता मैच