Sunday, July 7, 2024
Homeनेशनलविपक्षी गठबंधन इंडिया ने किया 14 न्यूज एंकरों का बहिष्कार, जारी की...

India News (इंडिया न्यूज़) : इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के सदस्यों की पहली मुलाकात बीते बुधवार को दिल्ली में हुई। इस बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने तय किया कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे। विपक्षी गठबंधन द्वारा एंकरों पर बैन लगाए गए लिस्ट में देश के 14 न्यूज एंकर शामिल है।

14 न्यूज एंकरों का बहिष्कार

बता दें, बहिस्कार किये गए एंकरों को लेकर आज इंडिया गठबंधन की मीडिया कमेटी ने लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई टीवी चैनलों के एंकर के नाम शामिल हैं। मालूम हो, इस लिस्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर शेयर किया है। पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इंडिया मीडिया समिति द्वारा आज दोपहर आयोजित एक वर्चुअल बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया। इंडिया पार्टियों के प्रतिनिधि इन एंकर्स के शो में हिस्सा नहीं लेंगे।

जारी की लिस्ट

विपक्ष द्वारा बहिस्कार किये गए एंकरों की इस लिस्ट में अमन चोपड़ा , प्राची पराशर , रूबिका लियाकत, चित्रा त्रिपाठी , सुधीर चौधरी , अमीश देवगन , अर्नब गोस्वामी, नाविका कुमार, ए नारासिम्हान , गौरव सावंत , अदिति त्यागी , सुशांत सिन्हा , अशोक श्रीवास्तव, शिव अरूर के नाम शामिल हैं। विपक्षी गठबंधन के अनुसार, इनके शो में इंडिया गठबंधन के नेता प्रवक्ता नहीं जायेंगे।

also read ; शरद पवार के घर ‘INDIA’ एलायंस कॉर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, इन प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular