India News(इंडिया न्यूज़),Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी बोर्ड परीक्षा (Board Exam) 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ करते हैं। बता दें, इस साल परीक्षा पे चर्चा का आयोजन सोमवार (29 जनवरी 2024) को दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में होगा। इस दौरान PM मोदी स्टूडेंस्ट, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाम और डर को कम करने के लिए कल सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे व टिप्स शेयर करेंगे। मालूम हो, इस बार पीएम मोदी 7वीं बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं।
Exam blues? Not anymore!#ParikshaPeCharcha2024 is here to alleviate your exam-related stress and turn exams into celebration!#ExamWarriors, gear up for an exciting conversation with PM @narendramodi on a wide range of topics in the latest edition of #ParikshaPeCharcha on… pic.twitter.com/NtUlpTpT8E
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) January 27, 2024
जानकारी के लिए बता दें, PM मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2024 से पहले छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) के माध्यम से स्टूडेंट्स को परीक्षा को लेकर होने वाली निराशा को अवसर में बदलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने लिखा है कि, ’29 जनवरी प्रातः 11 बजे!, मैं परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीकों पर सामूहिक रूप से रणनीति बनाने के लिए #ExamWarriors की सबसे यादगार सभा ‘परीक्षा पे चर्चा’ का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं। आइए उन परीक्षा निराशाओं को अवसरों की खिड़की में बदल दें…’
मालूम हो, PM मोदी ने एक्स पर एक लिंक शेयर किया है जिसमें स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए अलग-अलग जरूरी टिप्स दिए गए हैं। लिंक पर क्लिक करने पर ‘https://www.narendramodi.in/parikshapecharcha’ वेबसाइट खुल जाएगी। होम पेज पर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स के लिए अलग-अलग टिप्स के वीडियो, इमेज और टेक्स्ट के जरिये बोर्ड परीक्षा टिप्स शेयर किए गए हैं। अगर आप भी टिप्स पाना चाहते हैं तो यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
बता दें, परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, प्रमुख निजी चैनलों के साथ पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल @Narendra Modi पर भी प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही, हाल ही में UGC ने भी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट को संबंधित संस्थानों में प्रोगाम दिखाने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़े: