India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बीती रात से रुक-रुककर हो रही बारिश के साथ बीते शुक्रवार को दिन में हुई लगातार मूसलाधार बारिश से एक बार फिरबाढ़ जैसे हालात उतपन्न हो गए हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में राजघाट, रिंग रोड समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। कुछ जगह तो सड़कों पर एक से दो फुट तक पानी भर गया है। बारिश इतनी मुसीबत बनकर बरसी है कि राजघाट के हालात पिछले दिनों जैसे फिर से हो गए है।
बता दें, दिल्ली के सिविल लाइंस, लक्ष्मीनगर, लाजपतनगर और अन्य कई क्षेत्रों में मध्य से तेज बारिश के चलते लोगों को सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पद रहा है। वहीँ, गाजियाबाद-नोएडा के यमुना और हिंडन नदी किनारे वाले इलाकों में बाढ़ का पानी कम होने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन कल की बारिश से उनकी मुश्किलें फिर बढ़ गईं है।
बता दें, आज के मौसम को लेकर imd ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज शनिवार पुरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। IMd ने अभी और दो से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है।
also read ; कल की बारिश के बाद गिरा दिल्ली का पारा, आज भी बारिश पर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट