Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलSanjay Singh: पूरे मानसून सत्र के लिए AAP नेता संजय सिंह राज्यसभा...

India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Singh: सोमवार को राज्यसभा में मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। बता दें, संसद के मानसून सत्र के पहले दिन और दूसरे दिन भी मणिपुर हिंसा पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था। इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की थी।

संजय के निलंबन को AAP ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बता दें, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संजय सिंह के निलंबन के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अब इस मसले में हमारी क़ानूनी टीम आगे अदालत का रुख करेगी। इसके अलावा मानसून सत्र के शेष अवधि के लिए आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित करने के बाद इस मसले पर विपक्षी दलों के सांसद लामबंद नजर आ रहे हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी दलों के सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ राज्यसभा के सभापति से मिलने पहुंच गए हैं। वहीँ दूसरी ओर राज्यसभा के सभापति ने एक बजे सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है।

also read ; देश के बिगड़ते हालात और राहुल की आवाज दबाए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने जंतर -मंतर पर किया मौन सत्याग्रह

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular