India News ( इंडिया न्यूज) : Modi Cabinet Decisions: दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। किसानों को राहत देते हुए सरकार ने कहा है कि उन्हें रियायती दरों पर खाद मिलती रहेगी। बता दें, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सब्सिडी देकर इसे बरकरार रखने का फैसला लिया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अभी यूरिया की कीमत नहीं बढ़ेगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी जानकारी दी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के बीच रबी सत्र के लिए पीएंड के उर्वरकों पर 22,303 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की। उन्होंने कहा,” वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को डीएपी पुराने 1,350 रुपये प्रति बैग के मूल्य पर ही मिलता रहेगा।”
इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने उत्तराखंड के जमरानी बांध को भी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- संवर्द्धित सिंचाई लाभ कार्यक्रम में शामिल करने को मंजूरी दी।
also read ; युवाओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली पुलिस में होगी बंपर भर्ती