India News (इंडिया न्यूज़) : :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों का वनडे सिरीज की शुरुवात कल (22 सितंबर) से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। बता दें, पहले दो मैच की कमान केएल राहुल के हाथ में होगी।
बता दें, भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बारिश के आसार बताए गए हैं।
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकते हैं। वहीँ, मोबाईल पर मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर फ्री में देख सकते हैं।
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर।
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।
also read ; दिल्ली : न्यू उस्मानपुर में बदमाशों ने दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल