India News (इंडिया न्यूज़) : एशिया कप से पहले युवा भारतीय टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर पहुंची है। भारत और आयरलैंड के बीच यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। बता दें, दोनों टीमों के बीच पहला टी -20 मुकाबला कल यानी 18 अगस्त को खेला जाएगा। इस युवा भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। आयरलैंड और भारत के बीच बीच होने वाला पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीँ, टॉस आधा घंटे पहले 6:30 में होगा।
बताया जा रहा आयरलैंड के खिलाफ अब नई जोड़ी के रूप में, पारी की शुरुआत करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है। इसके अलावा 3 नंबर पर संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं इस सीरीज में नंबर 4 पर तिलक वर्मा को खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा नंबर 5 पर रिंकू सिंह को खेलते हुए देखा जा सकता है। छठे नंबर पर जितेश शर्मा और शिवम दुबे में से किसी एक को मौका मिल सकता है। सातवे नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर खेलते नजर आएंगे इसकी प्रबल सम्भावना है। आठवें नंबर पर रवि बिश्नोई खेलते हुए नजर आ सकते हैं। नौ, दस और ग्यारह नंबर की बात करे तो प्रसीद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
भारत: जसप्रीत बुमराह (C), ऋतुराज गायकवाड़ (VC), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WC), जितेश शर्मा (WC), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (C), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (WC), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग।
also read ; ‘AAP बेवकूफों की फौज’ ; कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित