Friday, July 5, 2024
Homeनेशनलमणिपुर मुद्दे पर संसद में आकर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए ;...

india news (इंडिया न्यूज़) : मणिपुर की घटना पर पूरा देश आक्रोशित है। मणिपुर की घटना का असर सदन के मानसून सत्र के दरम्यान भी दिख रहा है। सारे विपक्षी दल एकजुट होकर इस मुद्दे पर सदन में बहस की मांग कर रहे हैं ,विपक्षी नेताओं की मांग है कि पीएम खुद सदन में आकर इस मुद्दे पर बयान दें। विपक्ष द्वारा मणिपुर की घटना पर सवाल उठाए जाने के क्रम में दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में आकर बयान देना चाहिए। वो छुपकर क्यों बैठे हुए हैं? अगर मणिपुर जल रहा है तो जनता कहां जाएगी? जनता तो अपने प्रधानमंत्री के पास ही जाएगी। प्रधानमंत्री को सामने आकर समस्या का समाधान करना चाहिए।

संजय सिंह मानसून सत्र से निलंबित

बता दें, सोमवार को राज्यसभा में मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्होंने मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है। बता दें, संसद के मानसून सत्र के पहले दिन और दूसरे दिन भी मणिपुर हिंसा पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था। इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की थी।

राज्यसभा चेयरमैन ने बुलाई सभी दलों की बैठक

बता दें, बता दें, संसद के मानसून सत्र के पहले दिन और दूसरे दिन भी मणिपुर हिंसा पर विपक्ष की नारेबाजी के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला था। इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की थी। ऐसे में सदन कैसे चले इसको लेकर राज्यसभा चेयरमैन ने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। वहीं संसद की कार्यवाही को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है।

also read ; पूरे मानसून सत्र के लिए AAP नेता संजय सिंह राज्यसभा से निलंबित,सौरभ भरद्वाज ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular