होम / ‘संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए’ ; बिधूड़ी द्वारा असंसदीय भाषा मामले में ओवैसी का बयान

‘संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए’ ; बिधूड़ी द्वारा असंसदीय भाषा मामले में ओवैसी का बयान

• LAST UPDATED : September 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : 21 सितंबर को लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP सांसद दानिश अली को लेकर विवादित टिपण्णी की थी। बिधूड़ी के बयान पर भाजपा सहित देश की 8 राजनीतिक पार्टियों ने उनके बयान की निंदा की। जिसमें भाजपा भी शामिल है। कांग्रेस, DMK, NCP और TMC ने शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा और बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीँ, इस मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया है।

बिधूड़ी पर ओवैसी का बड़ा दावा

बता दें, इस मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।

सवाल पर बचते दिखे रमेश बिधूड़ी

बता दें, लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी पर जब मीडिया ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी से सवाल किया तो वह इससे बचते नजर आए। उन्होंने बस इतना कहा कि स्पीकर उस पर गौर कर रहे हैं, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

also read ; अभद्रता पर है रमेश विधूड़ी की लम्बी जुबां, सीएम केजरीवाल और सोनिया गांधी पर कर चुके हैं विवादित टिप्पणी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox