होम / सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी ; दिल्ली पुलिस ने पुराना आदेश लिया वापस

सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी ; दिल्ली पुलिस ने पुराना आदेश लिया वापस

• LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली पुलिस ने अपना 2 सितंबर का आदेश वापस ले लिया है जिसमें कहा गया था कि वीवीआईपी मार्ग/समिट स्थल की ओर खुलने वाले कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के अनुसार सुप्रीम कोर्ट स्टेशन (जहां सेवाएं प्रभावित होंगी) को छोड़कर सभी स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

पहले जारी किया था यह आदेश

मालूम हो, इससे पहले दिल्ली मेट्रो में आवागमन के लिए दिल्ली पुलिस ने अलग निर्देश जारी किए थे। उस आदेश में आगामी 8-10 सितंबर को दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पूरी तरह बंद रहने की बात की गयी थी। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 8-10 सितंबर के दरम्यान मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहने का निर्देश था, हालांकि अब इसमें सुधार हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह रहेगा बंद

बता दें, जी20 देशों के नेताओं के लिए प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में मंच तैयार किया जा रहा है। नए निर्देश के मुताबिक, आयोजन स्थल के सबसे नजदीकी सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को ही पूरी तरह से बंद रखा जायेगा ।

also read ; G -20 के दौरान दिल्ली में 8-10 सितंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे ये मेट्रो स्टेशन, देखें पूरी लिस्ट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox