India News(इंडिया न्यूज़), Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पूर्व में ट्विटर की सर्विस ठप पड़ गई है। जिसके कारण दुनियाभर के यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस ठप पड़ने के कारण X पर पोस्ट लोड होने में परेशानी हो रही है। बस इतना ही नही, सर्वर डाउन होने के कारण पोस्ट शेयर करना भी मुश्किल हो गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म X का सर्वर ठप होने का असर वेब वर्जन और मोबाइल वर्जन दोनों पर साफ देख सकते है। वेब वर्जन और मोबाइल ऐप खोलने पर रेगुलर पोस्ट (ट्वीट) नजर आने के बजाय Welcome to X लिखा नजर आ रहा है। डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, 70 हजार से यूजर्स ने X में आई इस दिक्कत के बारे में रिपोर्ट भी किया है।
वैसे अभी इस बात की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर सर्वर ठप पड़ने के पीछे क्या वजह रही? लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब X के सर्वर में दिक्कत आई है, इससे पहले मार्च और जुलाई में भी सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़े: