India News (इंडिया न्यूज़) : राजधानी दिल्ली में आज यानि रविवार को बूंदाबांदी होने से एक बार फिर मौसम सुहाना हो गया है। पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश होने के आसार हैं। बता दें, हल्की हवा ने भी मौसम को सुहावना बना रखा है। तापमान की बात करे तो रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। वहीं, जबकि अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसतन तापमान से एक डिग्री अधिक हैं। मौसम विभाग ने पहले ही आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था।
मालूम हो, इससे पहले यानी बीते शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिली। जिसकी वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया। शनिवार सुबह मौसम साफ था फिर अचानक से दोपहर में काले बादलों ने डेरा डाला। इस दौरान दिन में घने बादल छाने की वजह से अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को दिन में ही लाइटें जलानी पड़ गई। बारिश के चलते कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई।
also read ; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर, रखा 400 रन का लक्ष्य