Friday, July 5, 2024
Homeबड़ी खबरWorld Cup 2023: दिल्ली में दिखा टीम इंडिया का दम, अफगानिस्तान को...
India News (इंडिया न्यूज़) : वर्ल्ड कप-2023 में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है। बता दें, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में रोहित ब्रिगेड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। बता दें, विश्व कप में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीकम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत

बता दें, इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया ने 273 रनों के लक्ष्य को 35 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कप्तान रोहित ने ज्यादा शतक

बता दें, 273 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 18.4 ओवर में 156 रन जोड़े। इशान ने 47 गेंदों में 47 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 84 गेंदों का सामना किया। रोहित ने अपनी पारी में 16 चौके और 5 छक्के जड़े। रोहित के अलावा विराट कोहली 55 और श्रेयस अय्यर 25 रन पर नाबाद रहे।

भारतीय टीम की प्लेंइग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

अफगानिस्तान की प्लेंइग-11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

ALSO READ ; मोदी कैबिनेट ने युवाओं के लिए लिया ये अहम फैसला, जानिए क्या करने वाली है सरकार

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular