India News (इंडिया न्यूज़) : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना केस में इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ वो अगले 5 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। वहीं, कोर्ट ने खान को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। साथ ही उन पर 1 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
एक बड़े घटनाक्रम में एक जिला और सत्र अदालत ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी ठहराया और उन्हें 3 साल जेल की सजा सुनाई: पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट pic.twitter.com/Ef8xygyX0Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2023
पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक,एक बड़े घटनाक्रम में एक जिला और सत्र अदालत ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दोषी पाए गए। कोर्ट ने माना कि PTI चेयरमैन इमरान ने तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी थी। इसके साथ ही वो भ्रष्टाचार में लिप्त थे। मालूम हो, इससे पहले शनिवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद 12:30 बजे तक फैसला रिजर्व कर लिया गया था। जब इमरान कोर्ट नहीं पहुंचे तो जज ने फैसला सुना दिया।
also read ; बीजेपी ने दिया कपिल मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली इकाई का उपाध्यक्ष किया नियुक्त