India News(इंडिया न्यूज़) Delhi Travelling: गोवा घूमने का ख्वाब हर किसी का रहता है। जितना विदेश घूमने की तलब लोगों में रहती है उतना ही गोवा भी एक ड्रीम डेस्टिनेशन के रूप में देखा जाता है। यहां का स्पाइसी खाना, अल्कोहॉल लोगों के दिलों में बसता है। लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली में भी गोवा जैसी जगह हैं? जी हां, दिल्ली में 5 ऐसी जगहें हैं, जो एक दम गोवा वाला फील देती हैं। तो आइये जानते हैं वो जगहें जहाँ जाकर आप दिल्ली में गोवा सा फील कर सकते हैं।
बीचेस वाली थीम पर आधारित इस रेस्तरां के अंदर आपको एक पैडल पूल दिखेगा। यहां के स्टाफ के लोगों द्वारा सी फूड सर्व किया जाता है। एक बार यहां के बटर गार्लिक प्रॉन्स और गोवा फिश करी जरूर ट्राई करें। बस फिर हाथ में वाइन ग्लास पकड़िए और थिरकते हुए गोवा फील लीजिए।
ये जगह अपने ऑथेंटिक ट्रेडिशनल गोवा खाना के लिए दिल्ली में सबसे ज्यादा फेमस है। गोवा में जिस तरह से सी फूड इतना फेमस है, उसी तरह से यहां की क्रैब डिश भी काफी ज्यादा टेस्ट की जाती है। यहां के शेफ जितना हो सकता है कोशिश करते हैं कि लोगों को गोवा के खानों की तरह पूरी सी फूड वाली वाइब मिले। यहां काफी लाइव शोज़ भी होते हैं, जो एकदम फुल गोवा वाली फील देते हैं।
आपने कभी सोचा था कि टीटो केवल गोवा की ही चीज होगी? पर अब दिल्ली में भी टीटो दिखाई देती है। आपको बता दें, ये जगह 1 बजे तक खुली रहती है, ताकि आप फुल गोवा वाली वाइब के साथ पार्टी मूड में आ सकें। यहां के खाने भी काफी टेस्टी हैं, एक बार प्रान्स करी जरूर टेस्ट करें।
दिल्ली के यह रेस्तरां लेडी बागा के नाम से जाना जाता है। बड़े-बड़े ड्रीम कैचर, ग्रूवी लाइट्स, ट्रिपी वॉल आर्ट और कम्फर्टेबल गद्दों के साथ कैलिडोस्कोपिक इंटीरियर आपको गोवा में होने वाली पार्टी की तरह फील देती हैं। आप यहां बीच वाले सेक्शन में भी जा सकते हैं, जहां आपको एक स्क्रीन दिखेगी जिसे देखकर आपको रेत में घूमने जैसा फील होगा।
बता दे कि इस रेस्तरां के तो नाम में ही गोवा है, अब आप खुद ही समझ गए होंगे कि यहां का माहौल कैसा होगा। दिल्ली में एक कैज़ुअल नाइट आउट के लिए ये जगह गोवा के सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। कैफे में घुसते ही आपको धमाकेदार संगीत दिखाई देगा, बस मस्तीभरी रात के लिए दोस्तों को तैयार कर लीजिए। गोवा का खाना, और एक शानदार म्यूजिक से यकीनन आप पूरा बोर नहीं होने वाले।
also read : Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर जारी, इतने दिनों तक कोई राहत नहीं
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…