सिंथिया चांगौ की सफलता की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए PNG इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके बारे में प्रकाशित एक रिपोर्ट की क्लिपिंग शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि सिंथिया चांगौ की प्रेरणादायक कहानी देखकर खुशी हुई । इसके आगे लिखा है- उन्होंने गुजरात के उद्यमिता विकास संस्थान से ट्रेनिंग ली थी।
Glad to hear the inspirational story from PNG national Cynthia Changau, @ITECnetwork alumni who trained at Entrepreneurship Development Institute, Gujarat. She was inspired by Bapu & @narendramodi speech on Atmanirbar which transformed her life @MEAIndia @DrSJaishankar pic.twitter.com/KgubgXd51X
— India in PNG (@ind_png) February 21, 2024
सिंथिया चांगौ मूल रूप से पूर्वी सेपिक की रहने वाली हैं। ईस्ट सेपिक पापुआ न्यू गिनी का एक राज्य है। सिंथिया चांगौ ने अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ मिलकर सफलता की एक नई प्रेरक कहानी लिखी है। उन्होंने उद्यमिता के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। सिंथिया चांगौ की भारत यात्रा ऑनलाइन कॉमर्स पर आधारित एक प्रशिक्षण के दौरान हुई थी। उन्होंने अपने उद्यम के लिए विशेष रूप से गुजरात के अहमदाबाद को चुना।
सिंथिया चांगौ उद्यमिता विकास के क्षेत्र में काम करना चाहती थीं लेकिन इसकी कोई संभावना नहीं थी कि वह विदेश जाकर काम करेंगी। हालांकि, जब उन्हें गुजरात की धरती पर ये मौका मिला तो वो इसे छोड़ना नहीं चाहते थे। सिंथिया चांगौ कई देशों के 28 प्रतिभागियों में से इकलौती पापुआ न्यू गिनी थी। सिंथिया अब बुबिया लूथरन प्राइमरी स्कूल में पढ़ा रही हैं। उन्होंने 2012 में लोगों को ऑनलाइन चीजें खरीदने का प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया। उस समय बहुत से लोगों के पास ऑनलाइन शॉपिंग के कौशल का अभाव था।