Friday, July 5, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर...

सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल से शुरू होगी पूजन विधि -चंपत राय

India News(इंडिया न्यूज़), Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार (15 जनवरी) को जानकारी दी है कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि कल (मंगलवार, 16 जनवरी) से प्रांरभ हो जाएगी।

चंपत राय ने आगे कहा कि यह पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी। उन्होंने यह भी बताया, ”रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर 1 बजे तक पूरी हो जाएगी। इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है। ‘

150 से 200 किलोग्राम है प्रतिमा का वजन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ मोहन भागवत अपने मनोभाव प्रकट करेंगे।”उन्होंने आगे उन्होंने जानकारी दी कि राम भगवान की प्रतिमा 150 से 200 किलोग्राम की है।

इसे भी पढ़े:

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular