Sunday, July 7, 2024
Homeकाम की बातQR Code Scam: QR कोड स्कैन करते समय बरतें सावधानी,वरना अकाउंट खाली...

QR कोड स्कैन करते समय बरतें सावधानी,वरना अकाउंट खाली होने में नहीं लगेगी देर

India News (इंडिया न्यूज), QR Code Scam: ऑनलाइन धोखाधड़ी में तेजी से QR कोड स्कैम के शिकार आम लोग हो रहे हैं, ये स्कैम ऑनलाइन स्कैम की तरह ही है, जिसमें स्कैमर्स अपनी लच्छेदार बातों में लोगों को फसाते हैं और फिर धीरे से उनको शिकार बना लेते हैं, इस स्कैम को आमतौर पर फिशिंग साइटों के जरिए अंजाम दिया जाता है, जहां स्कैमर्स  QR कोड को स्कैन करने का ऑप्शन देते हैं और आप जैसे ही QR कोड स्कैन करते हैं, वैसे ही आपकी फाइनेंशियल डिटेल्स उनके हाथ लग जाती है और आपका अकाउंट चुटकी में खाली हो जाता है।

ऐसे होता है QR कोड स्कैम

जब कोई व्यक्ति किसी वस्तु को ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट पर डालता है, स्कैम तब शुरू होता है तभी धोखेबाज खुद को खरीदार के रूप में पेश करते हैं और अग्रिम या टोकन राशि का भुगतान करने के लिए QR कोड साझा करते हैं, जिसको स्कैन करके भुगतान पाने की जानकारी स्कैमर्स देते हैं, जैसे ही यूजर्स इस QR कोड को जैसे ही स्कैन करते हैं, अकाउंट खाली हो जाता है।

ऐसे करें QR कोड घोटाले की पहचान

घोटालों की पहचान करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को यह पता होना चाहिए कि QR कोड केवल पैसे भेजने के लिए स्कैन किया जाता है, पैसे प्राप्त करने के लिए नहीं, इस स्कैम को पहचाने का एक तरीका और है, जिसमें आप QR कोड या फेक वेबसाइट की पहचान कर सकते हैं, अगर किसी वेबसाइट की शुरुआत “https://” से नहीं हो रही है यो उस वेबसाइट के नाम में कोई स्पेलिंग में गलती है तो आप समझ लीजिए ये फेक वेबसाइट है।

also read : Jio AirFiber: बवाल है JIO का ये प्लान, 401 कीमत और स्पीड 1GBPS

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular