होम / जानिए कौन है वह इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट, जिसे BJP की पहली लिस्ट में मिली जगह!

जानिए कौन है वह इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट, जिसे BJP की पहली लिस्ट में मिली जगह!

• LAST UPDATED : March 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),BJP candidates first list: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11 हैं. , 11 दिल्ली से। 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल से 2, गोवा से 1, त्रिपुरा से 1, अंडमान से 1, दमन और दीव से 1 सीट शामिल है।

BJP ने केरल से मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. अब्दुल सलाम को उतारा

195 नामों में सबसे चौंकाने वाला नाम केरल की मलप्पुरम सीट का था, जहां से बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. अब्दुल सलाम को मैदान में उतारा है।

तिरूर विधानसभा सीट से लड़ चुके हैं प‍िछला चुनाव

बता दें, डॉ अब्‍दुल सलाम साल 2021 के व‍िधानसभा चुनाव में तिरूर विधानसभा सीट से लड़े थे। वह इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे। आईयूएमएल (IUML) के कैंडिडेट कुरुक्कोली मोइदीन ने दूसरे नंबर पर रहे न‍िर्दलीय अशरफ को मात देकर जीत दर्ज की थी, लेक‍िन बीजेपी ने डॉ. सलाम को मल्लापुरम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox