India News (इंडिया न्यूज़),BJP candidates first list: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश से 24, पश्चिम बंगाल से 20, गुजरात से 15, राजस्थान से 15, केरल से 12, तेलंगाना से 9, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ से 11 हैं. , 11 दिल्ली से। 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल से 2, गोवा से 1, त्रिपुरा से 1, अंडमान से 1, दमन और दीव से 1 सीट शामिल है।
195 नामों में सबसे चौंकाने वाला नाम केरल की मलप्पुरम सीट का था, जहां से बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. अब्दुल सलाम को मैदान में उतारा है।
बता दें, डॉ अब्दुल सलाम साल 2021 के विधानसभा चुनाव में तिरूर विधानसभा सीट से लड़े थे। वह इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे थे। आईयूएमएल (IUML) के कैंडिडेट कुरुक्कोली मोइदीन ने दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय अशरफ को मात देकर जीत दर्ज की थी, लेकिन बीजेपी ने डॉ. सलाम को मल्लापुरम लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें: