होम / Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर घर जाने वालों को नहीं होगी टिकट की चिंता, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर घर जाने वालों को नहीं होगी टिकट की चिंता, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

• LAST UPDATED : October 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर ट्रेनों में भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल क्लास के कोच होंगे। इन ट्रेनों का परिचालन 23 नवंबर से शुरू होगा।

छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों को छठ पूजा के लिए घर लौटने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए 4 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है। पहले से चल रही ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।

ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

  1. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 03255 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे और अगले दिन दोपहर 03:00 बजे चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 05.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

02391 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे खुलेगी। वापसी दिशा में 02392 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन स्पेशल ट्रेन 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 05:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

गया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 03635 गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 02.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 03636 आनंद विहार टर्मिनल-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 08.45 बजे गया पहुंचेगी।

आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05557 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 06.00 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 05558 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 06:30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

इसे भी पढ़े:Price Hike: नवरात्र से पहले ही दिल्ली के बाजारों में बढ़े फल-सब्जियों के दाम, 15 दिनों तक राहत के आसार कम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox