India News(इंडिया न्यूज़) Covid-19: भारत में कोरोना फिर से फैलने लगा है। देश में एक्टिव केस बढ़कर 4000 से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 के अब तक 109 मामले मिल चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए मामले सामने आए हैं। यानी देश में हर घंटे कोविड के 28 नए मामले मिल रहे हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 4097 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड से 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से दो महाराष्ट्र, एक-एक कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में हुई हैं। वहीं, ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 109 मामले पाए जा चुके हैं। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में JN.1 का पहला मामला मिला था।
कहा जा रहा है कि कोरोना का JN.1 वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है और अन्य वैरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है। हालांकि, अभी तक इस वैरिएंट से कोई गंभीर खतरा सामने नहीं आया है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हो गई। इनमें से दो की जान कर्नाटक में और एक की गुजरात में गई।
इसे भी पढ़े: