India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Air Pollution, अनिल भारद्वाज, गुरुग्राम: देश की राजधानी के साथ साइबर सिटी में वायु प्रदूषण का प्रकोप बना हुआ है। यहां पर वायु प्रदूषण सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। वायु प्रदूषण इस कदर बढ़ा हुआ है कि स्वस्थ्य व्यक्ति भी बीमार हो रहा है। सांस संबंधित बीमारियों के मरीजों के अलावा आंखों में जलन की शिकायत बढ़ रही है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए की अगले आदेश तक पेट्रोल बीएस-3 व बीएस-4 डीजल चार पहिया तथा मोटर साइकिल
वाहनों पर रोक रहेगी। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव का कहना है कि परिवहन आयुक्त द्वारा गुरुग्राम व फरीदाबाद जिला में इन श्रेणी के वाहनों के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। उपायुक्त की तरह से कहा गया कि अगर कोई उपरोक्त श्रेणी के वाहनों का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 194-1 के तहत चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम में यह आदेश 30 नवंबर या ग्रैप की स्टेज तीन हटने तक लागू रहेंगे।
दरअसल गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से जहरीली हवा बनी हुई है।पीएम 2.5 का स्तर 50 से अधिक दर्ज हाने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन गुरुग्राम में लगाता पीएम 2.5 का स्तर 350-400 या इससे अधिक दर्ज किया जा रहा है।
हालात यह है कि दिन भर वायु प्रदूषण के बादल छाय रहते हैं।
इसे भी पढ़े: