India News (इंडिया न्यूज),Delhi Katra Expressway: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का काम जोरों पर चल रहा है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस निर्माण कार्य का जायजा भी लिया था। बता दें, इसके शुरू होने पर दिल्ली से कटरा 6 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। यानि कि दिल्ली वाले अब सुबह चलेंगे तो शाम को मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे।
December 2023 update of all the upcoming expressways in India:
1. 🛣 Delhi-Katra Expressway (NHAI) –
650 km – 4 Lane – Under construction.2. 🛣 Amritsar-Jamnagar Expressway (NHAI) – 1256 km – 4/6 Lane – Rajasthan section already open, rest under construction.
Page 1/21
— Infra News India (INI) (@TheINIofficial) December 7, 2023
जानकारी हो, मौजूदा समय में दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किमी है। वहीँ, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे बनने से 58 किमी की दूरी कम हो जाएगी यानी यह दूरी घटकर करीब 670 किलोमीटर रह जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेसवे को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट जाएगा। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे सर्विस के लिए खोल दिया जाएगा।
also read : थाइलैंड से मणिपुर होकर देश में पहुंच रहे नशीले पदार्थ, दो छात्रों समेत 6 तस्कर गिरफ्तार