होम / Drone Attack: ड्रोन की चपेट में आया लाल सागर में भारतीय ध्वज वाला तेल टैंकर, पढ़े पूरी खबर

Drone Attack: ड्रोन की चपेट में आया लाल सागर में भारतीय ध्वज वाला तेल टैंकर, पढ़े पूरी खबर

• LAST UPDATED : December 24, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Drone Attack: इजराइल और हमास के बीच युद्ध में शामिल हुए हौथी विद्रोही अंतरराष्ट्रीय जहाजों को निशाना बना रहे हैं। हौथी विद्रोहियों ने एक बार फिर जहाजों को निशाना बनाया है। इस बार हूती विद्रोहियों के निशाने पर एक भारतीय ध्वज वाला जहाज भी आ गया है। हूती विद्रोहियों द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए। इस हमले की जानकारी यूएस सेंट्रल कमांड ने दी है। इससे पहले शनिवार को गुजरात तट के पास एक जहाज पर हमला हुआ था। पेंटागन के मुताबिक, यह हमला ईरान ने कराया था।

ड्रोन की चपेट में आया तेल टैंकर

लाल सागर में हुए हमले को लेकर यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा, ’23 दिसंबर को दक्षिणी लाल सागर में दो एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। यह मिसाइल हौथी नियंत्रित यमन से दागी गई थी। इस हमले में किसी जहाज को नुकसान नहीं पहुंचा है। बयान के मुताबिक, यमन समयानुसार दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस लैबून ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन के तहत लाल सागर में गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान, हौथी नियंत्रित क्षेत्रों से यूएसएस लाबून की ओर चार ड्रोन दागे गए और उन्हें मार गिराया गया।

भारतीय झंडे वाले जहाज पर हमला

इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे अमेरिकी कमांड को दो जहाजों पर हमले की जानकारी मिली। नॉर्वेजियन ध्वज वाला और स्वामित्व वाला रासायनिक टैंकर एमवी ब्लोएमनेन हौथी ड्रोन हमले से बच गया। दूसरा जहाज एमवी साईबाबा है, जिस पर भारतीय ध्वज था लेकिन इसका स्वामित्व गैबॉन के पास है। ये एक क्रूड ऑयल टैंकर है, जिस पर ड्रोन से एकतरफा हमला किया गया। इसमें भी कोई हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox