Thursday, July 4, 2024
Homeट्रेंडिंग न्यूज़Eknath Shinde: विधायकों की अयोग्यता के फैसले पर बोले CM शिंदे- ये...

Eknath Shinde: विधायकों की अयोग्यता के फैसले पर बोले CM शिंदे- ये कोई क्रिमिनल केस नहीं है, सिविल केस है

India News(इंडिया न्यूज़), Eknath Shinde: ECI ने हमें संकेत दिया है और हम आधिकारिक तौर पर शिवसेना हैं और राज्य विधानसभा में हमारे पास 75% बहुमत है। लेकिन कुछ लोग मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं लेकिन उन्होंने स्पीकर के साथ डिनर भी किया था लेकिन हमने ऐसा कोई आरोप नहीं लगाया, स्पीकर भी विधायक हैं और मुलाकात आधिकारिक थी और यह सबके सामने है। चाहे HC हो या SC, वे इस पर टिप्पणी करते रहते हैं।

निर्णय योग्यता के आधार पर होना चाहिए, क्योंकि हम योग्यता के आधार पर बने हैं, SC और ECI ने हमारे पक्ष में आदेश दिया है क्योंकि पूर्व सीएम ने इस्तीफा दे दिया है और हम बहुमत वाली सरकार हैं, हम राज्यपाल के निमंत्रण के बाद सरकार बनाई, वे हार गए हैं। क्योंकि सरकार ठीक से काम कर रही है और लोगों के लिए काम कर रही है। राज्य विधानसभा और लोकसभा में भी हमारे पास बहुमत (शिवसेना) है।

सीएम शिंदे ने कही ये बात (Eknath Shinde)

सीएम शिंदे का कहना है कि जब फैसले पक्ष में होते हैं तो कहते हैं कि अच्छा है या फिर उस पर सवाल उठाते हैं। ये कोई क्रिमिनल केस नहीं है, सिविल केस है, इसमें कोई लॉजिक नहीं है, इसलिए ऐसी टिप्पणियां करते हैं। लोकतंत्र में बहुमत का अपना महत्व है।

इसे भी पढ़े:

 

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular